प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के नेतृत्व में पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया उससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से कश्मीर में शांति थी आतंकवादियों के इस घृणित कार्य की जितनी निंदा की जाय वो कम है प्रधानमंत्री के निर्देश पर गृह मंत्री मौके पर पहुंच गए हैं।महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि क्रूर आतंकवादियों ने देश की विरोधी ताकतों के साथ मिलकर ऐसा घिनौना कार्य किया है उसकी निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। आतंकवादियों को कश्मीर की शांति नागवार गुजर रही थी महापौर ने 1992,93 के अपने बाबा अमर नाथ के दर्शन का अनुभव साझा किया उन्होंने बताया कि 2014 में भी मोदी सरकार बनने के बाद मै वहां गया तो जमीन और असमान का अंतर था। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, विष्णु देव प्रसाद,मंत्री महेश पांडेय, अमरजीत कुशवाहा, तुलसीराम सरोज, श्याम सुंदर द्विवेदी,बृजेश त्रिपाठी, आत्मा धर दुबे, कार्तिकेय त्रिपाठी, नवनीत तिवारी, अतुल पांडेय मंडल अध्यक्ष दुर्वासा धाम, संगीता पटेल, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली, पवन गुप्ता धीरेन्द्र मिश्रा, आनंद पांडेय, गुड्डू राजा, अरविंद यादव प्रशांत सिंह, आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गंगापार उमेश तिवारी ने दी है
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
