लालगोपालगंज। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने शनिदेव धाम शिवरतन का पूरा उर्फ बिजलीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर चौपाल लगाई जिसमें मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से हमारा देश को कई तरह का फायदा होगा हमारे देश का बहुत सारा पैसा बचेगा हमारा देश समृद्ध होगा बार वोट डालने नहीं जाना पड़ेगा चुनाव बार होने पर पुलिस प्रशासन से लेकर पूरा सरकारी अमला परेशान हो जाता है प्राइमरी के टीचर को भी चुनाव में लगा दिया जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है बार बार वोटर लिस्ट बनाई जाती है उसमें भी सबकी ड्यूटी लगा दी जाती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि एक राष्ट्र एक चुनाव पर देश के हर व्यक्ती की राय ली जाय इसी लिए आज से एक राष्ट एक चुनाव के सम्बन्ध में शनिदेव धाम से चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत करती हूं ।इस पर मुख्य रूप से शनि देव धाम अध्यक्ष संजय तिवारी,जिला महामंत्री मनोज निषाद जिला मंत्री अमरजीत कुशवाहा, तुलसी राम सरोज, प्रदीप केसरवानी, श्याम सुंदर द्विवेदी, अरुण द्विवेदी,श्याम उपाध्याय,संगीता पटेल, नीलम गिरी,पूनम पटेल,आत्मा धर दुबे, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,बृजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा,अरविंद यादव, सूरज यादव, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली, कार्तिकेय त्रिपाठी,गुड्डू राजा, पवन जायसवाल, राजकुमार तिवारी,मनोज यादव,प्रशांत, सूरज सिंह, सुनील सरोज,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया
एक राष्ट्र एक चुनाव पर जिलाध्यक्ष गंगापार ने लगाई चौपाल
