जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय ,स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन तथा डायट प्रवक्ता डॉ राजेश पांडे ,वीरभद्र प्रताप , डॉ.अम्बालिका मिश्रा तथा ऋचा राय के संयोजन में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया ।इस पावन शुभ अवसर पर डायट में विभिन्न गतिविधियों यथा पृथ्वी दिवस के महत्ता पर निबंध लेखन ,भाषण ,कविता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के माध्यम से QR कोड्स फॉर फ्लोरा नाम से वनस्पति पहचान की प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप किया गया जिसका उद्देश्य डिजिटल दक्षता को विकसित करते हुए मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बढ़ावा देना है तथा विभिन्न शोध परख एवं नवाचार युक्त पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाना है । इस वर्ष पृथ्वी दिवस का थीम “हमारी शक्ति हमारा ग्रह है।” इस पावन शुभ अवसर पर पृथ्वी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य सर ने कहा कि बढ़ते हुए ओजोन क्षरण ,ग्लोबल वार्मिंग, भूकंप बाढ़ ,चक्रवात इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से बचने हेतु हमें पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना है जो शिक्षा एवं इको क्लब के माध्यम से ही संभव है,जिनको प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा स्तर तक लागू करना होगा तभी जाकर कल्याणकारी एवं सशक्त, समृद्ध भारत का सपना साकार होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉ.अंबालिका मिश्रा , ऋचा राय पंकज कुमार यादव ,डॉ प्रसून कुमार सिंह, विपिन कुमार ,डॉ अब्दुल मोहई, निधि मिश्रा ,वर्तिका कुशवाहा ,वीरभद्र प्रताप ,सहायक अध्यापक रामधनी सिंह ने पृथ्वी दिवस की विषय वस्तु ” हमारी शक्ति एवं हमारा ग्रह” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। क्यूआर कोड फॉर फ्लोरा विकसित करने हेतु समस्त प्रशिक्षुओं को प्रत्येक पौधों से संबंधित एक QR कोड विकसित करने की प्रक्रिया भी समझाई गई ,जिसमें उस पौधे का वानस्पतिक नाम, विशेषता ,उत्पादन स्थान,महत्व से संबंधित था। यह QR कोड 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विकसित करते हुए शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित वेव पोर्टल इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पर अपलोड किया जाएगा। डायट के सभागार में पृथ्वी दिवस से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अंबालिका मिश्रा एवं ऋचा राय ने भाषण प्रतियोगिता में अनिकेत तिवारी प्रथम रूपल सरोज द्वितीय स्थान ,कविता में प्रांजल कुमार प्रथम स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी दुबे दीक्षा पांडे ,सृष्टि साहनी,शिवानी ,शालिनी प्रथम स्थान राहुल दुबे , रईस सिंह, श्रेया नायक रूपम ,जयकरण एवं विपिन यादव(समूह )द्वितीय तथा सचिन,हर्ष,उत्कर्ष,अभिषेक,प्रियांशु(समूह) ने तृतीय स्थान के रूप में चयन किए।

Related posts

Leave a Comment