अब गर्मी की होगी छुट्टी! Amazon पर सस्ते दम में मिल रहे हैं ये Air Cooler, ग्रैब करें अमेजिंग डील

गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी से बचना चाहते हैं तो आप अमेजन सेल से सस्ता और किफायती कूलर खरीद सकते हैं। इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए ऐसे एयर कूलर्स जो कमरे को काफी तेजी से ठंडा करेंगे। यह कम बिजलू खर्च करने के साथ बेहतर कूलिंग देते हैं। बता दें कि, यह कूलर हनीकॉम्ब पैड के साथ आते हैं, जो धूल-मिट्टी या गंदगी को दूर रखते हैं। कमरे की हवा को भी क्लीन करते हैं। आइए आपको इन जबरदस्त ऑफर्स वाले कूलर के बारे में बताते हैं।

अमेजन पर यह कूलर 36 लीटर की कैपेसिटी में आ रहा पर्सनल एयर कूलर है। 3 साल की वारंटी में बजाज का यह कूलर 30 फीट तक पावरफुल हवा फेंकता है। यह कूलर 3 स्पीड कंट्रोल सेंटिग के साथ आता है। बता दें कि, इसमें एंटीबैक्टीरियल हेक्साकूल टेक्नोलॉजी पैड लगे हैं, जो साफ और ठंडी हवा देने में मदद करेगी।

Symphony HiFlo 40 Personal Air Cooler For Home

यह कूलर पावरफुल ब्लोअर के साथ आ रहा है। आई-प्योर की टेक्नोलॉजी वाला यह एयर कूलर एकदम ठंडी हवा देता है। यह बिजली खर्च भी कम लेता है। इस कूलर को आप अमेजन से नो कोस्ट ईमआई पर ले सकते हैं।

Crompton Optimus 100 Litres Desert Air Cooler for home:

अमेजन पर यह कूलर 100 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इस कूलर में आइस चैंबर दिया गया है, जिसमें आप बर्फ डालकर एसी जैसी ठंडी हवा पा सकते हैं। यह कूलर ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करता है, जिससे आपको उमस वाली गर्मी में भी ठंडी हवा मिलेगी। यह कूलर 1 साल की वारंटी के साथ आ रहा है।

इनवर्टर की टेक्नोलॉजी दी गई है। यह कूलर घर के लिए बना है, जो कि ठंडी हवा देता है। इस कूलर में वॉटर लेवल इंडिकेटर और कैस्टर व्हील लगे हुए हैं। खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Related posts

Leave a Comment