युजवेंद्र चहल और RJ Mahvash कर रहे एक-दूसरे को डेटिंग? सोशल मीडिया पर वीडियो ने किया साफ

पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्ट्रेस धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनका नाम अब आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है। दोनों को एक-दूसरे के साथ मैच देखने दुबई स्टेडियम में देखा गया था।

 

वहीं, दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे की स्टोरी और पोस्ट पर कमेंट करते दिखते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरजे महवश को पंजाब किंग्स की टीम की बस में चढ़ते हुए देखा गया। इस वीडियो के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर दोनों के एक-दूसरे को डेट करने के कयास लगा रहे हैं।

 

दरअसल, क्रिकेटर्स को अक्सर अपनी टीम बस में सफर करते हुए देखा जाता है। जहां उन्हें अपने पार्टनर्स को भी बस में बैठाने की परमिशन होती है। हाल ही में एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल के साथ आरजे महवश उनकी टीम बस में जाती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो के जरिए फैंस दोनों के रिलेशनशिप का दावा कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment