गर्मियों के मौसम में आउटफिट सिलेक्शन के बाद दूसरी समस्या हेयर स्टाइल की होती है। क्योंकि जब तक आप आउटफिट के साथ कूल हेयर स्टाइल नहीं बनाती हैं, तो आपका लुक परफेक्ट नहीं आता है। गर्मियों में चिलचिलाती गर्मी और पसीने के कारण बाल खोलना पॉसिबल नहीं होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग ऐसी हेयरस्टाइल बनाना पसंद करते हैं, जिसमें बाल पूरी तरह से बंधे रहे। हालांकि गर्मियों में कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल बना सकती हैं।अगर आप भी गर्मियों में हर दिन अपनी हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप कैज़ुअल आउटिंग, ऑफिस, कॉलेज हर जगह बना सकती हैं। इन हेयर स्टाइल में आपका हर लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा।
रबर बैंड ट्विस्ट ब्रेड हेयर स्टाइल
गर्मियों में आप रबर बैंड ट्विस्ट ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए तमाम सारी रबर बैंड की जरूरत होगी। सबसे पहले नार्मल पोनी बनाएं और फिर थोड़ी-थोड़ी दूर पर रबर लगाना है और बालों को बीच से लूज करते जाएं। इससे आप सिंपल ब्रेड से खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। स्कर्ट और जींस के साथ ऐसी हेयर स्टाइल काफी कूल लुक देती है।
हाफ हेयर बन स्टाइल
आमतौर पर गर्मियों में लोग हेयर स्टाइल लुक जरूर बनाते हैं। आप इसमे ट्विस्ट देकर हाफ हेयर करके उसी रबर बैंड से हाफ बन लुक दे सकती हैं। फिर उस पर कोई फंकी रबर बैंड ऊपर से लगा लें। आप ऑफिस से लेकर कॉलेज तक में हर जगह यह हेयर स्टाइल बनाकर जा सकती हैं। ड्रेसेस और जींस के संग यह हेयर स्टाइल बेस्ट लुक देती है।
साइड फ्रेंच बन हेयर स्टाइल
गर्मियों के मौसम में पार्टी के लिए हेयर स्टाइल को कंफर्ट का कॉम्बिनेशन देना चाहती हैं, तो आपको एक्ट्रेस टीना दत्ता जैसा फ्रेंच साइड बन लुक ट्राई कर सकती हैं। समर पार्टीज के लिए ऐसी हेयर स्टाइल परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस हेयर स्टाइल को शार्ट ड्रेस और गाउन के संग पेयर अप कर सकती हैं। आप इसके साइड में टेल पर बीड्स भी लगा सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए साइड से फ्रेंच ब्रेड बनाएं और फिर सभी बालों को फोल्ड करते हुए पिन की मदद से सेट करें। अब फ्रंट में लगी छोटी-छोटी फ्लिक्स निकाल लें। इस तरह की हेयर स्टाइल बनने के बाद काफी अच्छी लगती हैं।