प्रयागराज। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गंगापार पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से नवाबगंज के गायत्री गार्डन में 25 नवम्बर को होने वाले जिला स्तरीय बाबा साहब अंबेडकर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि पूरे जिले की टीम को साथ में मिलकर कार्य करना है पार्टी का काम न करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी पांडेय, हरि भूषण सिंह, अनिरुद्ध पटेल, विष्णु देव प्रसाद,जिला महामंत्री मनोज निषाद, ईश्वर चंद बिंद, श्याम सुंदर द्विवेदी,जिला मंत्री तुलसी राम सरोज, संतोष शुक्ला, प्रकाश तिवारी, गिरिजा शंकर मिश्रा, आत्मा धर दुबे, पवन गुप्ता, तरुण मिश्रा,शिवबाबू मोदनवाल, अरविन्द यादव,महेश माली, गुड्डू राजा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी है।
भाजपा गंगापार जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न
