अब YouTube पर AI से खुद बना सकेंगे म्यूजिक, आया नया फीचर, जानें पूरी डिटेल्स

YouTube अपने यूजर्स के लिए तमाम नई तकनीकी सुविधाएं लेकर आता रहता है। अब यूट्यूब एक नया फीचर लेकर आया जिसकी मदद से आप एआई से म्यूजिक सॉन्ग बना सकते हैं। YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेट क्रिएटर्स के लिए एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधा की घोषणा की है। इस दमदार फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए कस्टम इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक खुद ही जनरेट कर पाएंगे। यह एक नया टूल है जो YouTube Studio के Creator Music टैब का हिस्सा है और सभी क्रिएटर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा। ऐसे में कुछ यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में समय लग सकता है।

 

क्या है YouTube का एआई म्यूजिक जनरेशन टूल

 

YouTube ने इस फीचर के बारे में अपने Creator Insider चैनल पर एक वीडियो के जरिए दी। इस AI टूल का मकसद है कि क्रिएटर्स को ज़्यादा और बेहतर इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक ऑप्शन मिल सकें, जिन्हें वे अपने वीडियो में जोड़ सकें। बिना किसी कॉपीराइट की चिंता के।

 

Creator Music टैब में बड़ा बदलाव

 

आपको बता दें कि, Creator Music टैब में काफी समय से एक कॉपीराइट-फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी मौजूद है। इसमें यूजर genre, mood, vocals, BPM, duration  आदि के आधार पर म्यूजिक सर्च करें। लेकिन कुछ ट्रैक्स के लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इस टैब में AI आधारित “Music Assistant” नाम से एक नया सेक्शन जोड़ा गया है। आपको इसमें Gemini स्पार्कल आइकन के साथ एक पेज मिलेगा है जहां पर आप टेक्स्ट में लिखकर बता सकते हैं कि आपको किस तरह का म्यूजिक चाहिए, जैसे वीडियो का टॉपिक मान लीजिए, मूड, लंबाई आदि। अब कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस टूल को कौन-सा AI मॉडल चला रहा है, हालांकि YouTube यह जरूर कह रहा है कि यूजर द्वारा लिखे गए प्रॉम्प्ट्स 30 दिनों तक सर्वर पर स्टोर किए जाएंगे ताकि सिस्टम को ठीक किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment