नैनी छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिली दो माह की मासूम बच्ची

प्रयागराज। नैनी छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार शाम को तकरीबन दो माह की नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जीआरपी छिवकी के जवान वहां पहुंचकर देखा तो एक छोटी सी बच्ची रो रही थी। सिपाहियों ने आसपास सभी यात्रियों से पूछताछ किया। जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो जीआरपी चौकी इंचार्ज व हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, पीयूष कुमार, प्रिंस यादव ने मासूम को अपने साथ चौकी ले गई, और इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन में दी। चौकी पर बच्ची को ले जाने के बाद वहां मौजूद जीआरपी के सिपाहियों ने उसके लिए दूध मंगाया। इसकी जानकारी प्लेटफार्म पर अलाउंसमेंट जीआरपी ने करवाया। स्टेशन पर आसपास की कुछ महिलाएं पहुंच गई और मासूम को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगी। जीआरपी ने नियमों का हवाला देते हुए बच्ची को चाइल्डलाइन से आई ज्योति सिंह अपने साथ लेती गई। मासूम को किसने छोड़ा इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

Related posts

Leave a Comment