◆उरुवा में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर निपुण बच्चों को किया गया पुरस्कृत।◆
◆अच्छी शिक्षा मिलने से ही होगा देश व समाज का विकास : पप्पू गौतम।◆
मेजा: विकास खण्ड उरुवा के वृंदावन गेस्ट हाउस बिसहीजन,लखनपुर में बुधवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उरुवा प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया और ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के निपुण बच्चों ने माँ सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उरुवा प्रतिनिधि पप्पू गौतम व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ उरुवा मनोज कुमार को कार्यक्रम के आयोजन व खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यशाला कार्यक्रम उत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा प्राथमिक विद्यालय बैदौली, आंगनवाड़ी केंद्र बैदौली, प्राथमिक विद्यालय सोनाई, संविलियन विद्यालय समोगरा, प्राथमिक विद्यालय जेवनिया, प्राथमिक विद्यालय लेहड़ी, प्राथमिक विद्यालय उरनाह, प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथराय व प्राथमिक विद्यालय भुईपारा तथा कई अन्य विद्यालयों के कक्षा 1 व कक्षा 2 के निपुण बच्चों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के कई निपुण बाल बाटिका बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित और उनके भविष्य संवारने की जिम्मेदारी का निर्वहन हम सभी को मिलकर करना चाहिए तथा बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए कि शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। इसके लिए स्कूल साफ सुथरे और आकर्षक दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिससे हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा और वही बच्चा प्री प्राइमरी ने निकल कर जब कक्षा 1 में पहुचे तो उसको सीखने की समझ का विकास हो गया हो। कार्यक्रम के आयोजक व बीईओ उरुवा राजेश यादव ने कहा कि अगर हम कोई भी काम मनोयोग से करें तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया और कहा कि शासन द्वारा विद्यालय को सजाने सवारने के लिए सभी के खाते में आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यक्रम के रूपरेखा की पूरी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन एआरपी सुनील शुक्ला द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान जेरा पप्पू दुबे, एआरपी राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव तथा मुकेश शुक्ला, संतोष दुबे, कृष्ण कुमार शुक्ला, अजीत मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, बृजेश यादव, राजेश कोलहा, रोहित त्रिपाठी, पुष्कर द्विवेदी, सरीता सिंह, अंजू पांडेय, ज्योति चौरसिया, गुड़िया, अनिल कुमार, माधुरी द्विवेदी, शशिकांता सैनी, अर्चना पांडेय, सुधा मिश्रा, सुनीता देवी, अजीत कुमार, सुभाष सिंह तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमित्रा त्रिपाठी व स्मिता श्रीवास्तव सहित सभी कोलोकेटेड सेंटर्स के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री व शिक्षक संकुल तथा सभी नोडल टीचर, प्रधानाध्यापक उपस्थिति रहे।।