मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्यगिकी संस्थान में हैबिट -२०२५ का उद्घाटन संपन्न

प्रयागराज।

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्यगिकी  संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज का जैव प्रौद्योगिकी विभाग संस्थान के सेमिनार हाल में हेल्थ एंड एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी : इंटरडिसिप्लिनरी ट्रेंड्स विषय पर तीन  दिवसीय एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस का उद्धाटन शुक्रवार को संस्थान के निदेशक प्रो रमा शंकर वर्मा तथा प्रो जेनिफर हरिकृष्णा ने दीप प्रज्वलित करके किया । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरएस वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर वर्मा ने आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया की कैसे जैव प्रौद्योगिकी की सहयता से बने उत्पाद हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं I उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मलेशिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर  जेनिफर हरिकृष्ण रहीं I प्रोफेसर  जेनिफर  ने केले की विभिन प्रजातियों में वातावरणीय  स्ट्रेस  रिस्पांस  से निपटने में जैव प्रौद्यगिकी  की सहयता  लेने की विधियों पर प्रकाश डाला I  संयोजक डॉ. आशुतोष मणि ने बताया की इस कांफ्रेंस में वभिन्न देशों से आये हुए २०० प्रतभागी  हिस्सा ले रहे हैं I कांफ्रेंस ०२ मार्च तक चलेगी और इसमें 35  विशेषज्ञ आमंत्रित वक्ता के रूप में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे I हैबिट-२०२५  में 150 छात्र शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे I  डॉ. मनीषा सचान ने अतिथियों  का स्वागत किया  तथा विभाग में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया  I कार्यक्रम के अंत में डॉ. राधा रानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में  शिक्षक, शोध छात्र एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment