कई फिल्में करने के बाद भी हैं Shruti Haasan को एक ब्लॉकबस्टर का इंतजार,

प्रमुख रूप से दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली श्रुति हसन एक ऐसी फिल्म अभिनेत्री हैं जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में काम किया है। श्रुति हसन का जन्म 28 जनवरी, 1986 को मद्रास में हुआ था और उन्होंने 1999 में एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू किया था। अब उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रमुख एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। बतौर एक्ट्रेस उनको ‘लक’, ‘ओह माय फ्रेंड’ और ‘रेस गुर्रम’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। श्रुति एक शानदार सिंगर भी हैं और दक्षिण भारतीय सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं

अभिनेत्री का शुरुआती जीवन

साउथ के सुपरस्टार कमल हसन की बेटी श्रुति ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की। उन्होंने इसके बाद मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी विषय से कॉलेज पूरा किया। म्यूजिक सीखने के लिए श्रुति अमेरिका के कैलिफोर्निया भी गईं। उन्होंने अपने पिता की फिल्म चाची 420 में एक गाना भी गाया है। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्रुति ने बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘हे राम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘लक’ से अपना सफर लीड एक्टर के तौर पर शुरू किया। उन्होंने ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘वेलकम बैक’ और ‘गब्बर’ जैसी फिल्में कीं।

माता-पिता की शादी के पहले ही हो गया था जन्म

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि श्रुति का जन्म अपने माता-पिता की शादी से दो साल पहले हो गया था और आज श्रुति का जन्मदिन है। दरअसल कमल हासन और सारिका दोनों ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में थे। इस बीच उनकी सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने श्रुति हासन को जन्म दिया। बेटी के जन्म के दो साल बाद सारिका ने साल 1988 में कमल हासन से शादी कर ली। सारिका ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। 1991 में उनकी दूसरी बेटी अक्षरा का जन्म हुआ था।

निजी जीवन

कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में कर चुकी श्रुति हसन की लव लाइफ काफी उलझी रही। वो विदेशी ब्यॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल के साथ कुछ समय तक रिलेशन में रहीं। लेकिन आपसी मतभेद की वजह से उनका ये रिश्ता टूट गया। एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा था, ‘मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है। ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है। मैंने काफी कुछ सीखा है और ये मेरे लिए काफी सीखने वाला अनुभव रहा लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है और मुझे यह एलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है।’

शराब की लत के कारण करियर से लिया ब्रेक

अपने ब्रेकअप के बाद श्रुति बुरी तरह टूट गई थीं और उन्हें शराब की लत लग गई। एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि वो शराब की आदी हो गईं थीं। शराब की लत की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा। यह असर इतना ज्यादा था कि उन्हें कुछ समय के लिए अभिनय से ब्रेक लेना पड़ा।

Related posts

Leave a Comment