*हर परिस्थिति में हमारे सेवाधारी तैयार हैं- जे पी अग्रवाल

महाकुंभ नगर ।
मौनी अमावस्या के दिन अपार जन-समूह को संभालने के प्रयास में एक ओर प्रशासन मुस्तैदी से जुटा रहा तो वहीं एक्युप्रेशर संस्थान के सभी सेवाधारियों ने भी अपनी कर्मठता का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं और सुरक्षा कर्मियों की दिन भर सेवा की। सभी शिविरों पर दिन भर उपचार हुआ तो दो स्थानों पर दिन भर भंडारा चलाता रहा। वहीं एक मोबाइल उक्यूदल में विशाल जायसवाल, राजेश वर्मा, प्रभात वर्मा अमित केसरवानी और और हनुमान मिश्रा ने चलते फिरते परेशान हो चुके श्रद्लुओं का उपचारसेवा की।  रास्ता बंद होने के कारण कुछ उपचारक नहीं पहुंच सके तो संस्थान के प्रवर समिति के अध्यक्ष 86 वर्षीय एस एस सराफ स्वयं उपचार के लिए बैठे।उपचार प्रभारी आलोक कमलिया ने बताया कि  उपचार प्राप्त करने वालों की संख्या 2149 रही।
संस्थान के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, राष्ट्रीय समन्वयक एस के गोयल और निदेशक ए के द्विवेदी ने संयुक्त रूप से यह संकल्प दोहराया है कि हर परिस्थिति में हमारे सेवाधारी उपचार के लिए तैयार हैं।

Related posts

Leave a Comment