*केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने मेला क्षेत्र में किया कलाग्राम का उद्घाटन*
– *बोले, हम विश्व पटल पर लिख सकते हैं भारत की पहचान की नए सिरे से पटकथा*
*महाकुम्भ नगर, 12 जनवरी*। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में नागवासुकि मंदिर के निकट केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कलाग्राम का उद्घाटन किया। शेखावत ने कहा कि महाकुम्भ-2025 का अनुभव हर श्रद्धालु के लिए अविस्मरणीय बनेगा, चाहे वो गांव से आए, शहर से आए या फिर दुनिया के किसी भी कोने से आए।
शेखावत ने कलाग्राम में गणेश वंदना की और विभिन्न राज्यों के कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखा। वो अनुभूति केंद्र भी देखने गए, जहां कुम्भ यात्रा को ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। शेखावत ने कलाकारों के साथ नगाड़ा भी बजाया। बाद में, मीडिया से रू-ब-रू होते हुए शेखावत ने कहा कि महाकुम्भ हजारों-हजार वर्ष का इतिहास समेटे हुए है। भारत की दिव्यता, भव्यता, एकता और विविधता से भरे हुए महाकुम्भ की शुरुआत सोमवार से होने वाली है। 45 दिनों के महाकुम्भ में 45 करोड़ लोग इसके साक्षी बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से यह कलाग्राम विकसित किया है। शेखावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह महत्वपूर्ण जगह हमें उपलब्ध कराई है। महाकुम्भ-2025 दिव्य और भव्य हो, इसके लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं।
शेखावत ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि यह एक ऐसा अवसर है, जब हम भारत की पहचान और नए सिरे से पटकथा विश्व पटल पर लिख सकते हैं। विश्व को भारत के सामर्थ्य से परिचय करा सकते हैं, क्योंकि इतना बड़ा आयोजन करने की क्षमता दुनिया के किसी दूसरे देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के अवसर को भारत की दिव्यता, भव्यता और विराट रूप का दर्शन कराने के अवसर के रूप में देश-दुनिया के पटल पर रखें।
*सहायता के लिए टोल फ्री नंबर*
शेखावत ने कहा कि आगंतुकों की सहायता के लिए अंग्रेजी, हिंदी सहित भारत की 10 क्षेत्रीय भाषाओं में एक टोल फ्री टूरिस्ट इन्फोलाइन शुरू की गई है, जिसका नंबर 1800111363 और 1363 है। यह सेवा आगंतुकों को जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
*टेंट सिटी का भी शुभारंभ*
शेखावत ने अरैल में पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी इंडियन टूरिज्म निगम के 80 अल्ट्रा-लक्जरी टेंटों की सिटी का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों का यहां अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कॉर्पोरेट कंपनियां अपने लोगों को यहां का अनुभव कराने के लिए बोर्ड मीटिंग कर रही हैं। यहां देश-दुनिया के संभ्रांत लोग आएंगे। आईटीडीसी का वेंचर उनके अनुभव को अनूठा बनाएगा।
*कलाग्राम के मुख्य आकर्षण*
– गंगावतरण और समुद्र मंथन की कथाएं
– 635 फीट चौड़ा और 54 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार
– स्थानीय और क्षेत्रीय कलाओं का प्रदर्शन
– 7 क्षेत्रों में शिल्प और हस्तनिर्मित सामान की प्रदर्शनी
– मां दुर्गा और गणपति के पट्टचित्र का प्रस्तुतीकरण
– विशेष खगोल रात्रि प्रदर्शन
– 14,632 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
– क्षेत्रीय उत्पादों की होगी बिक्री और प्रदर्शन
– शास्त्रीय और लोक कलाकारों का प्रदर्शन
– पारंपरिक शिल्पकला और कारीगरी को दर्शाने वाले स्टाल्स