संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा होगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया है। NRC को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, ‘यह भार देश सबके लिए है। ये देश किसी की जागीर है क्या? यहां सभी का समान अधिकार है। अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद बाहरी हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। वैध-अवैध बाद में पता चलेगा।’ इस बयान पर भाजपा भड़क गई है और अधीर रंजन से मांफी की मांग की है। भाजपा सांसद आज इस मामले को संसद में उठाएंगे।
अधीर रंजन के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। बता दें, केंद्र सरकार पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने की बात कह रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों लोकसभा में कहा था कि असम के बाद पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएगा।इसी मु्ददे पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि सरकार दिखाना चाहती है कि वह मुसलमानों को भगाएंगे। मुसलमान को भगाने की उनकी हिम्मत नहीं है। मुसलमान देश का नागरिक है, कोई क्यों भागेगा? यह गंगा-जमुनी तहजीब का हिंदुस्तान है। वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रहने देंगे, मुसलमान को भगा देंगे। कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।