महाकुंभ: अखाड़े की पेशवाई के दौरान संतों का स्वागत पुलिस द्वारा किया गया

महाकुंभ नगर । सोमवार को तपोनिधि श्री आनंद अखाड़े की पेशवाई आनंद अखाड़े से प्रारम्भ होकर भदौरिया हाउस से दाहिने बाघम्बरी गद्दी मार्ग पर दाहिने मुड़कर , भारतीय स्टेट बैंक से होकर , रामलीला पार्क से लेबर चौराहे से होते हुए, मटियारा रोड होते हुए, बजरंग चौराहे से अलोपी देवी मंदिर से होकर , ओल्ड जीटी रोड दारागंज थाने के सामने से गंगामुर्ति तिराहे से क़िलामार्ग घाट से होते हुए , त्रिवेणी मार्ग से बाएं होते हुए , पांटून पुल पार कर अखाड़े में सकुशल प्रवेश किया।
इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था ,रुट एवं मार्ग व्यवस्था की  प्रभारी अधिकारी- अ0पु0अ0, अवनीश कुमार मिश्र अखाड़ा जोन एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।
यात्रा में शामिल संतों का स्वागत पुलिस उपमहानिरीक्षक कुम्भ,  वैभव कृष्ण , एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।
पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों  को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं  अखाड़ा अध्यक्ष महंत श्री शंकरानंद सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर बालका नंद गिरि महाराज द्वारा पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी।

Related posts

Leave a Comment