पुलिस टीम द्वारा आवेदक के खाते से फ्रॉड की गयी धनराशि वापस कराया गया

नवाबगंज/प्रयागराज ।  पुलिस आयुक्त  व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आवेदक आकाश मिश्रा पुत्र चन्दन कुमार मिश्रा निवासी दासापुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा NCRP पोर्टल पर किये गये शिकायत (शिकायत प्रार्थना पत्र संख्या-33112240161616) पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से धोखाधड़ी से कटे हुए रूपयों को होल्ड कराया गया था, जिसको  दिनांक-03.01.2025 को आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि 4500/- रूपये वापस कराया गया । उल्लेखनीय है कि आवेदक आकाश मिश्रा उपरोक्त के साथ दिनांक-25.12.2024 को ऑनलाइन फ्रॉड कर आवेदक के खाते से कुल 4500/- रूपये की कटौती कर ली गयी थी । धनराशि वापस पाने के उपरान्त आवेदक व आवेदक के परिजन द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व थाना नवाबगंज पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया ।
*आवेदक के खाता में वापस करायी गयी धनराशि-*
4500/- रूपये ।
*धनराशि वापस कराने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 अनिल कुमार मिश्र, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. क0ऑ0 अनुराग दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment