राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा का हुआ प्रमोशन, बनें उप सचिव

औधोगिक विकास विभाग में अनु सचिव पद पर वर्तमान में है तैनात
लखनऊ/प्रयागराज । औद्योगिक विकास विभाग में सचिवालय सेवा के अधिकारी राजेश्वरी प्रसाद अनुसचिव की पदोन्नति उप सचिव के पद पर करने के आदेश गुरूवार को  राज्यपाल के आदेश पर अनु सचिव डॉक्टर उमेश चंद्र वर्मा सचिवालय प्रशासन अनुभाग ने जारी कर दिए।   राजेश्वरी प्रसाद उपसचिव के पद पर पदोन्नति होने के फल स्वरुप नवीन विभाग में तैनाती होने तक नव प्रोन्नति पद पर योगदान करने के उपरांत भी वह पूर्व पद के कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन यथावत करते रहेंगे जिससे कि शासकीय कार्य प्रभावित न हो और कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
सकरावल , संग्रामपुर बस्ती निवासी
 राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा की प्रारंभिक शिक्षा नेशनल इंटर कॉलेज हरैया से इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या से और स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की और उसके बाद वर्ष 1998 में सचिवालय सेवा में आ गए । इस दौरान  राजेश्वरी प्रसाद राजस्व विभाग ,उच्च शिक्षा, समाज कल्याण ,सिंचाई ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ ही वर्तमान में स्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment