प्रयागराज । नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0शासन के दिनांक 23 दिसम्बर 2024 आगमन के दृष्टिगत, प्रयागराज के विभिन्न मार्गाे लोहिया मार्ग, सरोजनीन नायडू मार्ग, धोबीघाट, लोकसेवा आयोग, हिन्दू हास्टल चौराहा, पुलिस लाइन वी0आई0पी0 रोड, बालसन चौराहा, आनन्द भवन, अलोपीबाग, दशासुमेर घाट, फोर्ड चौराहा, परेड ग्राउन्ड, तथा पानी की टंकी, स्टेशन, नखासकोना, हिम्मतगंज, राजरूपपुर, झलवा तथा एअरपोर्ट क्षेत्र तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा उक्त सभी मार्गों से अतिक्रमण एवं मलवा हटवाए जाने के निर्देश के साथ समुचित रूप से साफ-सफाई कराते हुए चूना, कीटनाशक का छिडकाव कराये जाने के तथा अवश्यकतानुसार व्यूकटर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। आजाद पार्क के आस पास अतिक्रमण करने वाले तथा आवारा पशुओं की धरपकड़ तथा एसे सभी लोगों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए नियमानुसार जुर्माना वसूल किये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त तथा पुशचिकित्सक कल्याण अधिकारी को दिये गये। उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र में सीवर ओवर फ्लो/पेयजल लीकेज को ठीक कराये जाने के निर्देश महाप्रबन्धक जलकल को दिये गये। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान बख्शी बॉध फ्लाई ओवर के नीचे सी0एन0डी0एस0 द्वारा किये जा रहे निर्माणाधीन नाला का कार्य काफी धीमा पाया गया जिसके फलस्वरूप नगर आयुक्त द्वारा अधिषाशी अभियन्ता तथा अपर नगर आुयक्त को उक्त कार्य कार्य में लगे मैनपावर की गिनती कराते हुए बढाए जाने के निर्देश के साथ कार्यदायी सस्था/सम्बन्धित वेन्डर को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण वी0आई0पी0 रूट के निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, कर्नल दिनेश तनवर, पर्यावरण अभियन्ता, क्षेत्र के सम्बन्धित जोनल अधिकारी, अधिषाशी अभियन्ता, स0अभियन्ता, अवर अभियन्ता, व क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।