प्रयागराज । करनाईपुर,बहरिया विकास खंड के आर, एस, आनंद पब्लिक स्कूल मैलहा बहरिया में शुक्रवार को ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधनाध्यापक सहायक अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बहरिया शांशक मिश्रा द्वारा सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वल करके किया गया प्रमुख बाहरिया नें कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व समस्त निकाय प्रतिनिधियों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देनें के लिए प्रधान अध्यापक व सहायक अध्यापकों का योगदान भी होना बहुत जरूरी होता है। इस अवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य नें कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लाक के सभी स्कूलों में मानक के अनुरूप सारे कार्य हो रहे हैं बबहरिया ब्लॉक में स्थित 133 प्राथमिक विद्यालय के करीब 18053 बच्चन के खाते में स्वेटर व ड्रेस की धनराशि भेजी जा चुकी है जिस बच्चों का शेष रह गया है 15 दिसंबर तक उनके खाते में धनराशि भेज दिया जाएगा कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गयी जिनके गीत संगीत से मौजूद लोगों का मनमोह लिया कार्यक्रम का संचालन अवशेषानंद व नारायण यादव नें किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सजीवन मौर्य नें किया जहाँ अनिल पाल सहायक पंचायत अधिकारी डाक्टर अभिमन्यु अधीक्षक सी एच सी बहरिया वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधान करनाईपुर सुरेश कुमार भारतीय प्रधान रतनपुर, भुवर लाल यादव प्रधान मैलहा, आशुतोष कुमार यादव प्रधान सारीपट्टी, प्रताप बहादुर पटेल प्रधान भवानापुर, राजेश सिंह प्रधान बडौरा, अजय सिंह प्रधान मिझूरा, राम पूजन पटेल, राधेश्याम यादव , अजय मिश्रा, ज्योत्सना सिंह, संगीता सिंह, सुभाष पटेल, अशोक यादव, रामदेव पाल, रवि दुबे, अजय यादव, आतिया अंजुम,आदि लोग रहे।
शिक्षा में जनप्रतिनिधियों की भुमिका अहम : प्रमुख बहरिया
