जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य महराज के नेतृत्व में हुआ पट्टाभिषेक
प्रयागराज। श्रृंगवेरपुर पीठ से रामानुजाचार्य संप्रदाय से कथावाचक दमोह के अनंताचार्य को जगद्गुरु रामानुजाचार्य का पद विधि-विधान से
पट्टाभिषेक कार्यक्रम में आज दिया गया श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य स्वामीनारायणचार्य शांडिल्य जी महाराज ने यह पद प्रदान किया। जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज के नेतृत्व में अंग वस्त्र प्रदान कर जगद्गुरु रामानुजाचार्य का पद प्रदान किया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम में जगदगुरु श्री अनंताचार्य जी महाराज परमहंसाचार्य ब्रह्मानंद सरस्वती, दंडी संन्यासी परमहंसाचार्य, निंबार्काचार्य वाराणसी स्वामी राम आश्रम, आचार्य चंद्र देव जी सच्चा बाबा आश्रम बैकुंठ धाम आश्रम, लाल बाबा महंत अधिकारी जी हनुमान दास जी महाराज गऊघाट, ज्ञान दास जी महाराज, अश्वेत जी महाराज आदि अनेक बटुकों सहित अन्य संत और बड़ी संख्या में आचार्यगण मौजूद थे। जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज श्रृंगवेरपुर धाम ने बताया कि जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य प्रसिद्ध कथावाचक है इनके जगद्गुरु बनने से सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी और प्रचार प्रसार होगा। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य महराज ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना और भावी पीढ़ी को जागरूक करते हुए सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के दमोह के जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य महराज अभी तक दो हजार से अधिक श्रीमद्भागवद् और श्रीराम कथा कर चुके हैं। जो संतों में लोकप्रिय है