प्रयागराज।
सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज प्रयागराज के एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स विभाग में चल रहे साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में जिसका प्रायोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, में विभिन्न संकाय प्रशिक्षको को उद्यमिता के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामीण उद्योग बोर्ड विभाग के विशेषज्ञ ओम प्रकाश मौर्य द्वारा विभाग की ओर से चलाई रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।उन्होंने बताया कि उनके विभाग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी का समाधान करने, ग्रामीण शिक्षितो का शहरी पलायन रोकने तथा अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा 10 लाख तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दिलाया जाना है।
ओम प्रकाश मौर्य ने बताया कि खनिज आधारित उद्योग ,वन आधारित उद्योग ,बहुलक और रसायन आधारित उद्योग, इंजीनियरिंग और गैर परंपरागत ऊर्जा उद्योग, वस्त्र उद्योग तथा विभिन्न प्रकार के सेवा उद्योग जैसे धुलाई ,बिजली की वायरिंग ,घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत, डीजल इंजनों पंप सेटों की मरम्मत, टायर वल्कनीकरण ,छिड़काव कीटनाशक पंप सेटों के लिए कृषि सेवा कार्य ,बैटरी भरने का कार्य, चित्रकारी, ढाबा ,चिकन एंब्रायडरी आदि उद्योग लगाये जा सकते हैं। वरिष्ठ संकाय आदित्य लाल द्वारा विशेषज्ञ के प्रति आभार व्यक्त किया गया।