वीरपुर पठखौली,शुक्लपुर के बच्चें बने क्रीड़ा प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन.

◆उरुवा की ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन।◆
◆बैदौली संकुल के बच्चें प्रतियोगिता में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।◆
प्रयागराज: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के उरुवा ब्लॉक की ” ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ” प्राथमिक विद्यालय चोरबना,उरुवा के खेल मैदान पर बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उरुवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर खेल प्रारंभ करने के विधिवत घोषणा की। ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने मुख्य अतिथि को बुके, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। परिषदीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ब्लॉक के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बनाये गए उनके टेंट का अवलोकन किया गया और उन्होंने स्काउट गाइड के बच्चों को उनकी काबिलियत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत की विजेता टीम के लगभग 300 छात्र व छात्रा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक उरुवा व क्रीड़ा प्रभारी मानिक सिंह तथा सभी खेल अनुदेशकों की देखरेख में सुचिता पूर्ण ढ़ंग से क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 50, 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ और गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊची कूद, योगासन, कबड्डी, खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं बालक व बालिका वर्ग के लिए प्राथमिक व जूनियर स्तर पर अलग-अलग आयोजित की गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उरुवा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन विजेता ट्रॉफी शुक्लपुर संकुल के उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरपुर पठखौली के बच्चों को प्रदान की। वहीं ओवरऑल उपविजेता ट्रॉफी बैदौली संकुल के संविलियन विद्यालय लोहारी के बच्चों को प्रदान की। संस्कृतिक कार्यक्रम में बैदौली संकुल के संविलियन विद्यालय चौकी की टीम विजेता हुई। वहीं स्काउट गाइड में उच्च प्राथमिक विद्यालय नरवर चौकठा,औता के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया तथा योगासन व पीटी.प्रतियोगिता संविलियन विद्यालय ओनौर के बच्चें विजेता हुए। वहीं कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में शुक्लपुर प्रथम व लोहारी द्वितीय और बालिका वर्ग में लोहारी प्रथम व रामनगर द्वितीय तथा कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में बैदौली प्रथम व शुक्लपुर द्वितीय और बालिका वर्ग में बैदौली प्रथम व शुक्लपुर द्वितीय स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता के खो-खो जूनियर बालक वर्ग में शुक्लपुर विजेता व लोहारी उपविजेता हुई और बालिका वर्ग में भी शुक्लपुर विजेता और रामनगर उपविजेता हुई तथा खो-खो प्राथमिक बालक वर्ग में शुक्लपुर विजेता व लोहारी उपविजेता तथा बालिका वर्ग में लोहारी विजेता व शुक्लपुर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त की। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सीगारों, औता, अकोढ़ा, रामनगर व लेहड़ी के बच्चों ने भी विभिन्न खेलों में विजेता व उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल सचांलन पूर्व ए.बीआरसी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसागर मिश्रा ने किया। ब्लॉक के राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मुकेश शुक्ला ने मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव को स्मृति चिन्ह भेंट की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बीईओ उरुवा द्वारा ब्लॉक के सभी एआरपी सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट की। वहीं निर्णायक मंडल में मुकेश शुक्ला, अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर भारतीया, ध्यान सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, मधुबाला पटेल, शबनम खा, प्रीति कुमारी, उदय सिंह व जितेंद्र कुमार और रंगोली टीम में ज्योति चौरसिया, स्तुति श्रीवास्तव, ज्योति बाजपेयी, रेनू सिंह व सोनम वर्मा को खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा ने पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चोरबना मदन मोहन मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संदीप पांडेय, ग्राम प्रधान चोरबना मानिक चंद्र मिश्रा, पुष्कर द्विवेदी, दिवाकर दत्त मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, राजेश कोलहा, बृजेश यादव, संजय कुमार, संतोष यादव, प्रतिभा अवस्थी, अखिलेश दुबे, संतोष दुबे, राकेश यादव, दीपक गुप्ता, रामइकबाल राम, ओम प्रकाश द्विवेदी, अजीत तिवारी, पंकज वर्मा, चित्रपाल सिंह, नीरज श्रीवास्तव, साजिया तसनीम, अभिलाष मिश्रा, बृजचंद द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार व प्रदीप तिवारी आदि शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Comment