महाकुंभ के लिए विद्यालय स्तर से छात्रों की सूची उपलब्ध कराये : डीआईओएस

प्रयागराज। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में डीआईओएस कार्यालय  स्थित सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक  पी एन सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विकासखंड एवं तहसील स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारी स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन की   बैठक हुई । जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 02 नये दलों का पंजीकरण, विद्यालय में पंजीकृत यूनिट का नवीनीकरण, प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 02 नये स्काउट- मास्टर /गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण, 10% प्रादेशिक अंशदान शत प्रतिशत जमा करना, प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 01 नये आजीवन सदस्य जोड़ना , तृतीय सोपान के लिए प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 08-08 अर्ह स्काउट/ गाइड को जांच शिविर में प्रतिभाग कराना ,राज्यपाल पुरस्कार के लिए तृतीय  सोपान उत्तीर्ण प्रतिभागियों के आवेदन उपलब्ध कराना , बीएसजी.ज्ञान प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक विद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करना ,सर्वोत्तम कैडेट  रैली के लिए प्रत्येक विद्यालय स्तर पर आवेदन उपलब्ध कराना,
प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए जनपद से कम से कम  50 आवेदन स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन से उपलब्ध कराना,  जनपदीय स्काउट गाइड रैली का शीघ्र ही आयोजन करना तथा प्रयागराज महाकुंभ के लिए विद्यालय स्तर से  छात्रों की सूची उपलब्ध कराने पर विस्तृत समीक्षा हुई । बैठक  में प्रत्येक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन से कार्य करने के लिए ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों को प्रेरित किया ।
बैठक में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक आनंद गिरि , नोडल गाइड प्रयागराज डॉ आकांक्षा केसरी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, नामवर पांडे , देवराज सिंह,
विश्वनाथ प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह ,रेखा रानी, आरती शुक्ला, मीरा सिंह, सुनीता देवी, रकाकांत मिश्रा, राजीव रंजन पटेल ,अनीता श्रीवास्तव, चंदा यादव ,निशा चौरासिया दर्शी श्रीवास्तव, इरशाद अहमद, नूर सवा समन जहरा अशोक कुमार आदि स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बैठक में उपस्थित रहे l जिला विद्यालय निरीक्षक पीए सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया और मंगलवार को डीपी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागराज में जनपद के समस्त नोडल अधिकारी एवं स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन को महाकुंभ के लिए मैनपॉवर वालंटियर  बैठक में उपस्थित रहकर शत -प्रतिशत सहयोग प्रदान करने का निर्देश भी दिया है ।

Related posts

Leave a Comment