रॉबिन हुड एकेडमी आर्मी समाज सेवा के प्रति समर्पित : अभिषेक

प्रयागराज । रॉबिन हुड एकडमी आर्मी सामाजिक संस्था के द्वारा अलोपी बाग रामलीला पार्क में जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46 वां जन्मदिन निराश्रित एवं मलिन बच्चों के साथ विद्यार्थी सेवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने 46 पाउंड का केक काटकर बच्चों को कॉपी पेन बैग पेंसिल रबर बॉक्स वितरित किया और उन्हें केक और मिठाई खिलाया इसके अलावा उनके शिक्षा के प्रति आर्थिक रूप से हर प्रकार से  सहयोग के लिए गोद लिया और रॉबिन हुड एकेडमी आर्मी के प्रति आभार जताते हुए  कहा कि रॉबिन हुड एकेडमी आर्मी समाज सेवा के प्रति समर्पित संस्था है जो रॉबिन हुड आर्मी एक गैर-लाभकारी स्वयंसेवी संगठन है जो कमज़ोर लोगों की मदद के लिए काम करता है और रेस्टोरेंट और समुदायों से बचा हुआ खाना इकट्ठा करके ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाता है.
यह संगठन शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े काम भी करता है ।
और किसी से पैसे नहीं लेता, बल्कि लोग सामग्री देकर मदद करते हैं ऐसे सामाजिक संस्था को हर संभव मदद करूंगा जो राष्ट्र में समाज के सेवा के प्रति समर्पित है
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि जय शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर जी हिंदुत्व एवं समाज सेवा के प्रति उनके जीवन का हिस्सा है और गरीबों की हर प्रकार से मदद करते हैं और सनातन संस्कृति के लिए काम करते हैं ।
   जन्मदिन की बधाई देने वालों में राजेश केसरवानी अभिलाष केसरवानी ,हिमांशु केसरवानी ,अवनीश पांडेय, आयुषी अग्रवाल ,ऋषभ अग्रवाल ,देविका मिश्रा ,सारिका शर्मा, नीलम गुप्ता, कोमल आदि रहे ।

Related posts

Leave a Comment