39 वीं इंदिरा मैराथन में शिप्रा कुमारी ने फिर लहराया परचम

बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज की छात्रा शिप्रा कुमारी ने 8 वां स्थान प्राप्त कर बढ़ाया गौरव
मेहनत और लगन ही सफलता की असली सीढ़ी है : विजेता शिप्रा कुमारी
कार्यालय प्रतिनिधि
प्रयागराज । जैसा की देखा जाता है की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में हर वर्ष उनके जन्म दिवस पर प्रसिद्ध स्थल संगम नगरी प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की इंदिरा मैराथन एक बार फिर से 19 नवंबर को आयोजित हुई। इंदिरा मैराथन का यह 39वां संस्करण रहा और देश के तमाम नामचीन धावक इस बार की मैराथन में भी हिस्सा लिए। इंदिरा मैराथन को लेकर इस बार भी धावकों में बड़ा ही खासा उत्साह देखने को मिला इस बार की मैराथन में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत 42.195 किलोमीटर की रही। प्रयागराज में खेल विभाग ने 1985 से इंदिरा मैराथन की शुरुआत की थी। अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए 42.195 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। हर वर्ष जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से इसका आयोजन कराया जाता है। नेहरू गांधी खानदान के पैतृक आवास आनंद भवन से इंदिरा मैराथन शुरू किया जाता है और इस मैराथन में परुर्षों के साथ साथ महिलाओं ने भी किसी से कम नहीं रहीं शिक्षा जगत के साथ – साथ खेल जगत में भी रहीं आगे। उसी क्रम में प्रयागराज के चर्चित महाविद्यालय बेनी माधव पीजी कॉलेज की छात्र शिप्रा कुमारी ने इस वर्ष भी अपना दमखम दिखाया और आठवां स्थान हासिल कर अपने कॉलेज व माता-पिता सभी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। इस 39 में इंदिरा मैराथन जो 42.195 किलोमीटर की दौड़ में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज की अध्ययनरत छात्रा शिप्रा कुमारी जो जनपद प्रयागराज चांदपुर सलोरी की रहने वाली छात्रा ने 3 घंटे 36 मिनट में अपनी दौड़ पूरी कर 8 वां स्थान प्राप्त किया। जैसा कि देखा जा रहा वर्तमान समय में बेटियां भी किसी बेटों से कम नहीं। आज इस दौड़ को पूरा करते हुए छात्र शिप्रा कुमारी ने साबित किया की अगर हमें लक्ष्य को प्राप्त करना है मेहनत में लगन व ईमानदारी बहुत ही जरूरी है जो उन्होंने कर दिखाया। इस जीत की खुशी से पूरा कॉलेज परिवार एवं माता पिता ने बेटी शिप्रा को ढेर सारी बधाइयाँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं पिता बबलू ने अपनी बेटी की इस जीत खुशी का ठिकाना न रहा उन्होंने बतलाया की बेटियां अगर चाहें हर मुकाम हासिल कर सकती हैं जो आज बेटी ने कर दिखाया। कॉलेज की प्रबंधिका / सचिव माधुरी सिंह, प्राचार्य डॉ देवेंद्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष कृपा राम मिश्र, क्रीड़ा सचिव वी डी सिंह, डॉ सीमा सिंह, सुप्रिती मिश्रा, बबीता सिंह, शालू पांडेय, परवीन जहां, राम प्रसाद, डॉ करुणेश शुक्ल, डॉ राम कैलाश, प्रशांत पांडेय, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह, सत्यनारायण मिश्र आदि सभी ढेर सारी बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment