कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्रा जापान टूर से लौटी

प्रयागराज। करनाईपुर,क्षेत्र के कमलानगर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा संध्या सरोज को जापान की संस्था संपूरा साइंस प्रोग्राम में शैक्षिक भ्रमण के लिये चयनित किया गया था । जहां वह जापानी तक तकनीकि कलाओं एवं विज्ञान व वहां की संस्कृति को जाना व समझा तथा सप्ताह भर के भ्रमण करने के बाद संध्या और अपने एक अन्य सहयोगी के साथ वापस कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहंुचकर अपनी वार्डेन प्रतिमा शुक्ला को जापान की कलाओं तथा विज्ञान एवं संस्कृति के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुये प्रसन्नता व्यक्त की । वही संध्या सरोज ने बताया कि हम अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से मै पुनः जापान जाना चाहूंगी । ग्रामीण क्षेत्र की बालिका द्वारा यह उपलब्धी हासिल करने व आगे चलकर उच्च प्रगति करने के लिये बधाई देते हुये खुशी व्यक्त की ।

Related posts

Leave a Comment