फूलपुर। फूलपुर के हरि कृपा मंडपम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम व सेंट्रल एकेडमी झूंसी में प्रबुद्ध सम्मेलन को मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने संबोधित किया उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा कि दीपक पटेल को क्यों वोट दिया जाय सपा को नहीं वैसे तो चार बार सपा की सरकार रही है पर केवल 12 से,17 तक तक इनकी सरकार का आंकलन कर लिया जाय कि उत्तर प्रदेश में क्या हालात थे अपराधियो व माफियाओं से लोग कांपते थे एक गाड़ी में असलहे लेकर ये चलते थे मकान दुकान व जमीन कब्ज़ा करने का काम ये गुंडे करते थे पुलिस के ऊपर भी हमला होता था सपा सरकार कभी विकास के नाम पर वोट नहीं मांगती अल्पसंख्यकों को डरा धमका कर वोट लेती है रिश्तेदार आते तो पूछते थे कि बिजली दिन में आती है कि रात में अस्पतालों का बुरा हाल था डॉक्टर नहीं रहते थे पर आज बेहतर व्यवस्था है मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं हर घर जल योजना के अतंर्गत हर घर तक जल पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है हम वन ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी की तरफ हम बढ़ रहे हैं पूरी दुनिया में भारत माता का झंडा फहरा रहा है रूस और यूक्रेन के जंग में हमारे बच्चे भी फंसे थे पर जब वो तिरंगा झंडा लेकर निकले तो एक पटाखा तक नहीं फूटा सब सकुशल वापस आ गए सपा आम जनता को गुमराह करने का काम करती है लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने जनता को गुमराह किया था कांग्रेस की पिछली सरकार में कई मंत्री जेल की हवा खा रहे थे। समाजवादी सरकार में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी शाम को बेटी घर से निकलती थी तो चिंता रहती थी कि घर वापस आएगी या नहीं पर आज योगी सरकार में 12 बजे रात भी हमारी बेटी कहीं जाती है तो कोई चिंता नहीं रहती दीपक पटेल को जिताना आम आदमी को जिताना होगा सरकार का हाथ पकड़कर पैसा लाने का काम दीपक पटेल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कविता पटेल ने की।इस अवसर पर मुख्य रूप से फूलपुर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल, राज्य सभा सांसद अमर पाल मौर्या जिला प्रभारी उत्तर मौर्या, विधायक हर्ष बाजपेई,एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या,पूर्व विधायक उदय भान करवरिया,अमर नाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी, जिला महामंत्री जीत लाल त्रिपाठी,रवि केसरवानी, आशीष केसरवानी, विक्रम पटेल,अरुण मिश्रा पिंटू नेता,ब्लॉक प्रमुख बीपेंद्र पटेल, अजय पांडेय, आलोक गुप्ता, योगेश मिश्रा, आशुतोष पांडेय उमेश तिवारी, गोलू सिंह अनिल मौर्या, आलोक गुप्ता, दिलीप निषाद प्रमोद पांडेय,कमलेश मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...