प्रयागराज । महिला कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग के मासिक समीक्षा बैठक जिला विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में दिनांक 12 नवंबर 24 को संगम सभागार में आहूत की गई, सर्वप्रथम जिला पोषण समिति की बैठक हुई जिसमें विभाग योजना के प्रगति की समीक्षा की गई एवं पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या से जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया जिसमें मेजरिंग एफिशिएंसी में आई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि किचन केदो पर अभी तक वजन मशीन की उपलब्धता नहीं हुई है। जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक दशा में इस माह में उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए सभी केदो पर अटेंसिल की भी उपलब्धता में रसोई गैस के सुनिश्चित किया जाए आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण , कायाकल्प विद्युतीकरण, पेयजल के उपलब्धता की समीक्षा खंड विकास अधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी से सभी की समीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग के समीक्षा करते हुए कन्या सुमंगला योजना में प्रगति लाने एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत डैशबोर्ड पर सभी गतिविधियों की फिटिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
