प्रोo राजेश कुमार गर्ग “हिन्दी सेवा सजल रत्न सम्मान-2024” से सम्मानित

प्रयागराज।  आर.सी.ए. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा (सम्बद्ध-डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा) के सभागार में हिन्दी सजल सर्जना समिति, मथुरा द्वारा आयोजित अखिल “भारतीय सजल महोत्सव 2024” के अवसर पर हिन्दी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश कुमार गर्ग जी को प्रतिष्ठित “हिन्दी सेवा सजल रत्न सम्मान-2024” से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्रदान के अवसर पर हिन्दी सजल सर्जना समिति मथुरा के अध्यक्ष प्रो. अनिल सिंह गहलोत, नगर निगम मथुरा के आयुक्त श्री राकेश त्यागी, आर.सी.ए. कन्या महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र मित्तल, यूनाइटेड किंगडम से पधारीं श्री मती जय वर्मा, हाथरस के उपजिलाधिकारी श्री राम बहादुर सिंह, डॉ. शिबओम अम्बर,
राम सनेही यायावर सहित मंचस्थ विद्वानों ने प्रो. राजेश कुमार गर्ग जी को शुभकामना और बधाई दी।
इस अवसर पर बोलते हुये प्रो. गर्ग ने उर्दू गजल के समानांतर निरन्तर विकासमान हिन्दी की सजल विधा पर आलोचनात्मक और काव्य शास्त्र की दृष्टि से कार्य किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related posts

Leave a Comment