फूलपुर। मंगलवार को फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया चिरौड़ा , रूदापुर , सोपरावारी , प्रतापपुर , तिवारीपुर , बरेठी , उमरी मय टटीहारा , बेलवां ,
मनेथु , झंझरी , विगहियाँ , पाली , नरई , रामनाथपट्टी आदि जगह जनसंपर्क किया लोगों ने दीपक पटेल का भव्य स्वागत किया लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आई तो धारा 370 खत्म हुई राम मंदिर का निर्माण हुआ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश अपराध मुक्त हो गया मैं कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दूंगा हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र सिंह, डब्बू यादव, अरुण मिश्रा पिंटू नेता, अनिल सरोज पवन शुक्ला, उमेश तिवारी, गुड्डू राजा, शिवदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।