प्रयागराज । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन हब कार्यालय में तृतीय कुंभ कॉन्क्लेव 2024 के सफल आयोजन हेतु एक बैठक संपन्न हुई।
उक्त बैठक में इंडिया थिंक काउंसिल के निदेशक सौरभ पांडे ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा तथा विचार विमर्श किया।
तीसरा कुंभ कॉन्क्लेव , जो पहले 25 से 27 अक्टूबर 2024 तक मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आयोजित होने वाला था, अब 25 से 27 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में जारी उपचुनाव अधिसूचना के बाद लिया गया है। आज की बैठक में इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर रविप्रकाश तिवारी ने कहा की यह प्रयागराज में एक ऐतिहासिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से विशिष्ट अतिथि, विद्वान और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, ये 25 से 27 नवंबर 2024 को एमएनएनआईटी, प्रयागराज में होगा। इस कुंभ कॉन्क्लेव में पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया से नायडू एवं कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण और सांस्कृतिक मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। साथ ही, परमार्थ निकेतन, पतंजलि योगपीठ और अन्य प्रमुख संगठनों के सहयोग से इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
उक्त बैठक में प्रोफेसर रवि प्रकाश तिवारी, सौरभ पांडे, प्रोफेसर पीतम सिंह, प्रमोद कुमार द्विवेदी, विकास श्रीवास्तव, डॉ आर ए मिश्रा ,डॉ संजय सिंह तथा इलाहाबाद के जाने-माने यू ट्यूबर तथा पत्रकार उपस्थित थे।