जाम की समस्या को उत्पन्न करेगा गोल चौराहे पर बन रहा बड़ा चौराहा

फाफामऊ। महाकुंभ की योजनाओं के अंतर्गत हो रहे सडक निर्माण मे लगे अभियंताओं को समझ मे नही आ रहा है कि इतने बड़े बजट में भ्रष्टाचार कैसे किया जाय इसलिए बनी हुई चीज को बिगाड़ कर पुनर्निर्माण कराया जा रहा है जबकि उचित यह होता कि उसी निर्माण को सौंदर्यीकरण कर सरकार का बजट बचाया जा सकता था। सडक निर्माण के दौरान अन्डर ग्राउंड सर्विसेज को एक किनारे न कर सडक के बीचोबीच छोड दे रहे हैं। कार्य योजना बनाते समय कोई स्थानीय लोगों से जानकारी नहीं ली गई हैं। केवल बजट कैसे खर्च कर कमीशन का खेल हो रहा है। इसी तरह फाफामऊ बाजार के तिराहे पर पूर्व में बना चौराहे को तोडकर पुनः तिराहे पर पहले से बडा गोल चौराहा बनाया जा रहा है। जिससे आने वालेसमय मे जाम की स्थिति विकट होगी चूंकि बडा गोल चौराहा बनने से 70 फीट चौडी सडक की चौडाई कम हो जायेगी। जिससे व्यापरियों को काफी परेशानी होगी। फाफामऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी ने मांग की है कि बाजार के चौराहे को कम करके बनाया जाय।

Related posts

Leave a Comment