टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 9000 रन, दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 53 रनों की जरूरत थी। लेकिन पहली पारी में वह ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को परेशान करके 70 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

विराट कोहली टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए सचिन, द्रविड़ और सुनील गावस्कर ये कारनामा कर चुके हैं। वह टेस्ट में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोहली ने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

भारत के सलामी बल्लेबाज कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 116 मैच खेले हैं जिसमें 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 29 शतक और सात दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 254 है।

Related posts

Leave a Comment