सीआरपीएफ जवान ने 35 हजार रूपये व हर माह का आधा वेतन देने का किया ऐलान

जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर जहां तमाम स्वयंसेवी संगठनों सहित कई कर्मचारियों द्वारा सहायतार्थ किया जा रहा है, वहीं देश की सीमा पर हमारी सुरक्षा में सीना तान करके खड़े होने वाले एक जवान ने अनोखी मिसाल पेश की है। उक्त जवान मछलीशहर क्षेत्र के बामी निवासी संजीव सिंह है जो दिल्ली में सीआरपीएफ पद पर तैनात है। वह कोरोना वायरस से राहत कार्य हेतु अपने गांव वालों के लिये आदर्श ग्राम समिति को 35 हजार रूपये की आर्थिक मदद दिया। महामारी के निवारण हेतु देश भर में चल रहे प्रयासों को सम्बल प्रदान करने हेतु उक्त जवान ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कहा कि मेरे गांववासियों, जब तक यह कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक मैं अपने वेतन में से अपना आधा वेतन देता रहूंगा। वहीं जवान ने अपील करते हुये कहा कि आप सब अपने घरों में रहें और जो व्यक्ति जनपद से बाहर है, उनसे कहिये कि जो जहां हैं, वहीं रहें। जो कुछ मदद होगा, गांव वाले मिलकर करेंगे।

Related posts

Leave a Comment