खेल सिर्फ खेल नही बच्चों के शारीरिक विकास का माध्यम

प्रयागराज । करनाईपुर, क्षेत्र के न्याय पंचायत कटनई के संविलियन विद्यालय में खेल प्रतियोगिता में सम्पन्न हुयी ।  जिसमें संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन 16 अक्टूबर को कटनई संविलियन विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें संकुल स्तर के सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया । इस प्रतियोगिता में 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0 दौड़ तथा कबड्डी आदि खेल शामिल थे । 50,100 मी0 दौड़ में मो0 कैफ प्रथम स्थान संविलियन विद्यालय मिझूरा, बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम स्थान सं0 विद्यालय महुली । वही प्राथमिक स्तर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रदीप प्रथम तथा बालिका वर्ग में बिंदू प्रथम स्थान सं0 विद्यालय कटनई । प्राथमिक विद्यालय चकशेखलाल उर्फ साधोपुर की टीम ने कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुयें प्रथम स्थान प्राप्त । सं0 विद्यालय मिझूरा की टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान वही बालिका वर्ग में नेवादा तथा मिझूरा की टीम अव्वल रही ।  प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये शिक्षको के प्रतिबद्धता को परिलक्षित किया । प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को अजय प्रताप प्रधानाध्यपक महुली ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि ‘‘खेल सिर्फ खेल नही होता यह बच्चों के शारीरिक विकास का माध्यम है’’। आयोजक शिवशंकर निराला संकुल, श्वेता मृणालिनी, दिलीप चैहान, रुकैया बेगन प्रधानाध्यापिका, दिवाकर सिंह अनुदेशक, दिनेश जायसवाल, शिवेन्द्र सिंह, कु0 निशा आदि । उक्त प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के बच्चें एवं अभिभावगण मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment