नवाबगंज /प्रयागराज। पुलिस उपयुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में नवाबगंज पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच दशहरा सकुशल हुआ संपन्न। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की निगाहें बनी रही एवं भारी पुलिस बल मेला क्षेत्र में भ्रमण कर आए हुए दर्शकों का सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष पुलिस बल के साथ निगरानी करती रही। वहीं एसीपी सोरांव मेला क्षेत्र में जायजा लेते हुए भ्रमण करते रहे। इस दौरान सैकड़ो से अधिक भारी पुलिस बल तैनात रही। वहीं मेला कमेटी ने पुलिस की प्रशंसा करती रही।
नवाबगंज पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच ऐतिहासिक दशहरा मेला हुआ संपन्न
