प्रयागराज । करनाईपुर ,विकास खंड बहरिया के ग्रामसभा बलकरनपुर मे स्थित संविलियन विद्यालय में सोमवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें वीरापुर संकुल के समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की सभी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई द्वीप प्रज्वलन के पश्चात 50 मी मीटर दौड़ में अखिलेश प्राथमिक विद्यालय वीरापुर प्रथम बालिका वर्ग में नैंसी वरचनपुर प्रथम 100 मीटर दौड़ में शशि चंद्रपाल कमला नगर प्रथम बालिका वर्ग में अनुष्का वरचनपुर प्रथम स्थान रही 200 मीटर में देव प्राथमिक विद्यालय कमला नगर और नैंसी वरचनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी प्राथमिक स्तर वरचनपुर प्रथम और जूनियर में बलकरनपुर प्रथम स्थान रहा बालिका वर्ग में नूरपुर देवापुर प्रथम और बलकरनपुर स्थान पर रहा। सभी प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद बच्चों को मेडल और पुरस्कार वितरण किया गया रैली में मुख्य रूप मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी बहरिया एवं सदस्य जिला पंचायत विजय गौतम और महेंद्र गिरी जी रहे। समस्त खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका श्रीमती संगीता सिंह एवं अखिलेश कुमार मौर्य ब्लैक स्काउट मास्टर के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंजनी शर्मा अनुदेशक बालकरनपुर राम बहादुर अनुदेशक बालीपुर और अंजू अनुदेशक छेड़ी का पूरा की भूमिका रही। प्रधानाध्यापिका लहटी अर्चना पाण्डेय, शमीमा बानो अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बनकट ,इंचार्ज प्रधानाध्यापक ममता सोनकर कंपोजिट विद्यालय बलकरनपुर जितेंद्र त्रिपाठी, राधेश्याम शुक्ल ,प्रदीप त्रिपाठी, विनय पाल, आशुतोष, रंजीत पटेल ,संतोष पंकज, राजन श्रीवास्तव ,अलका दुबे, प्रीति पटेल ,सरिता पटेल ,शैलजा राज, असुंल जायसवाल ,चंदन पाल, निशा मौर्य, तपन सिंह एवं गीता उपस्थिति रही।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
