नारीबारी। यमुनापार के जाने माने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व कवि प्रमोद बाबू झा का नैनी चौराहे पर चार पहिया वाहन से बुधवार शाम साढे चार वजे वाहन से एक्सीडेंट हुआ जिसमें श्री झा जो मोटर सायकिल से थे उनको दाहिने हाथ के पंजे बाएं पैर के घुटने और दाढ़ी में फैकचर हुआ इससंदर्भ मे श्री झा जी के पीछे आ रहे प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया की लाल बत्ती के आगे जैसे ही एक्सीडेंट हुआ आनन फानन श्री झा को ग्लोबल हॉस्पिटल में भरती कराया गया । उसके श्री झा के साले डॉक्टर पदमेंद्र झा और उनके पुत्र विशाल वहा पहुंचे और प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें साथ ले गए होश आने के बाद से श्री झा ने कहा की ईश्वर की असीम दया के चलते भयंकर एक्सीडेंट में भी वह सही सलामत है जो चोट सूजन है आगे ठीक हो जायेगी उन्होंने स्नेही जनों का आभार व्यक्त किया
उधर किसान प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र सुधाकर सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी नारी बारी सुरेश चंद्र पांडे पत्रकार मानसिहसिंह सुरवल दिनेश कुमार मिश्र महासचिव प्रधान संघ शंकरगढ़ जीत बहादुर सिंह पूर्व प्रधान शहर के वरिष्ठ पत्रकार किक्रेट कोच विवेक वाजपेयी सतपुरा के पूर्व प्रधान महेश त्रिपाठी शंकरगढ़ क्षेत्र के पत्रकार राजदेव द्विवेदी विकास चंद्र शुक्ला व ईशू केशरवानी दिवाकर त्रिपाठी पत्रकार ़कुलदीप मिश्र सपा नेता अमित कुमार मोनू व अजीत ठाकुर सहित लोगो ने दूरभाष पर स्वास्थ जानकारी लिये और जल्द स्वस्थ होने की कामना किया