प्रयागराज । बहरिया,विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के महुली ग्राम सभा में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है । जिसमें मंगलवार की रात को रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों ने रामलीला के कई लीलाओं का मंचन किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये । मंगलवार की रात में राजा जनक ने सीता के स्वयंम्बर हेतु शर्त रखी थी की जो भी राजा या दैत्य, दानव कोई भी इस शिव धनुष को उठायेगा उसी के साथ मै अपनी पुत्री सीता का विवाह करुंगा । इस स्वयंम्बर में कई देशों के बड़े-बड़े राजाओं ने अपना दम-खम दिखया पर शिव धनुष को कोई भी हिला तक नही सका । तब निराश होकर जनक ने कहा पृथ्वी वीरों से खाली है जिस पर विश्वामित्र ने राम से धनुष को उठाने का आग्रह किया तब श्री राम ने धनुष को उठाया और चाप चढ़ाते ही शिव धनुष दो खंड हो गया । तभी परशुराम भी जनकपुर आ गये और शिव धनुष को खंडित देख भड़क उठे । लक्ष्मण और परशुराम के संवाद के बाद अपना संदेह मिटाने के लिये अपने पास रखे धनुष को दिया और श्री राम ने धनुष पर चाप चढ़ाया तो यह देख परशुराम वहां चले गये । उसके बाद सीता विवाह तक का मंचन किया गया । आदर्श रामलीला कमेटी के डायरेक्टर/व्यास एवं पूर्व ग्राम प्रधान मोहन लाल मौर्य ने बताया की यह आदर्श रामलीला कमेटी का मंचन हमारे पूर्वजो द्वारा शुरु किया गया था जो 80 वर्ष पूर्व से अनवरत् होता चला आ रहा है । उक्त मंचन करते कलाकार सुशील कुमार मौर्य, अनुज कुमार मौर्य, दिवाकर सिंह, सोनू मौर्य, आशीष, मनीराम पटेल, बद्री यादव, अशोक मौर्य, कृष्ण कुमार मौर्य, सुरेश मौर्य, राजू मौर्य आदि ।
महुली गांव में भव्य रामलीला का मंचन एवं धनुष भंग की प्रस्तुति
