प्रयागराज। भवनों के विन्यास, आकश्यन और वास्तुकला के अनुसार मजबूत गुणवत्तापरक घरों के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाने वाले विद्यार्थी ग्रुप द्वारा संस्थान का विस्तार करते हुए शिक्षा, अध्यात्म के साथ श्रृंगवेरपुर धाम में बड़ी आवासीय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, जहां भूखंड क्रय करते डी सर्व सुविधा युक्त प्लाट में निर्माणकार्य शुरू हो सकेगा। यह जानकारी विद्यार्थी ग्रुप के चेयरमैन अनुज विद्यार्थी और सीईओ अनुष्का विद्यार्थी ने पत्रकारों से साझा करते हुए बताया कि संस्थान के 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम जानकी नगर में निर्माण से संबंधित लेआउट, डिजाइन, आर्कीटेक्ट्स के साथ ही परिवर्तनशीलता, तकनीक, समय और रूचि के अनुसार लोगों की आवश्यकताओं एवं संतुष्टि के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
स्थानीय केजीएफ विला, के पी कालेज ग्राउंड में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अनुज विद्यार्थी ने बताया कि उनके पिता अरूण कुमार विद्यार्थी ने 50 वर्ष पूर्व गांव से आकर शहर में मकान बनाने के लिए नक्शा निर्माण और सिविल इंजीनियरिंग में वास्तुकला के हिसाब से घर बनाने में महती भूमिका निभाई, जिसका विस्तार अब विभिन्न क्षेत्रों में हो चुका है। विद्यार्थी ग्रुप की महात्वाकांक्षी परियोजना श्रृंगवेरपुर धाम स्थित श्री राम जानकी नगर में आवासीय परिसर विकसित करना है, जहां मुखवती गंगा का दर्शन होने के साथ ही श्रृंगी ऋषि की तपस्थली में शांति की अनुभूति होगी। श्रृंगवेरपुर से ही सीता सहित श्री राम एवं लक्ष्मण नाव द्वारा गंगा पार उत्तरे थे। श्री राम केवट संवाद स्थल, श्री राम के शयन स्थल एवं तापसी वेश धारण करने के स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 100 करोड़ से अधिक की धनराशि से विकास कार्य किया जा रहा है।
विद्यार्थी समूह की सीईओ अनुष्का विद्यार्थी ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान के 50 वर्ष पूर्ण होने और इस खुशी में श्रृंगवेरपुर धाम में श्री राम जानकी नगर के लांच होने के अवसर को अपने शुभेच्छुओं के साथ नवरात्रि के पावन पर केजीएफ विला में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें फ्री फोटोशूट, बेस्ट परफार्मर अवार्ड, बेस्ट कपल रिवार्ड, बेस्ट ड्रेस अवार्ड दिया गया। आयोजन में एंकर आकांक्षा अरोरा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अनुष्का पाठक, इंजी. जे. एल. निनाती की प्रमुख भूमिका रही। ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने आए हुए लोगों का स्वागत किया। विद्यार्थी ग्रुप की जनरल मैनेजर प्रियंका सिंह ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय पाण्डेय, अन्तिमा पाण्डेय, यश पाण्डेय, वशिष्ट मुनि पाठक, सुमन पाठक, श्वेता सिंह सहाना, दीपक मिश्र आदि मौजूद रहे।