शारदीय नवरात्र के पहले दिन पूंजी गयी शैलपुत्री

प्रयागराज । करनाईपुर,क्षेत्र के ग्रामसभा कटनई मिश्रान में स्थित जय माँ दुर्गे धाम मन्दिर पर भक्तों ने विधि विधान से माँ के नव रुपों में से पहले शैलपुत्री की आरती करने के बाद पूजा अर्चना किया गया । शारदीय नवरात्र में कुछ भक्त नव दिन का सम्पूर्ण व्रत रखते हैं और कुछ भक्त नवमी व अष्टमी को व्रत रखकर माँ की पूजा अर्चना करते है ।

Related posts

Leave a Comment