भारतीय क्रिकेट हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें कई समय तक चर्चाओं में रहीं। इसके बाद हार्दिक पंड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर के साथ जुड़ा तो अब नताशा भी एक मॉडल के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं।
दरअसल, नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया गई हुईं थी। इसी दौरान हार्दिक ने दोनों के अलग होने का ऐलान किया था। नताशा अब भारत वापस आ चुकी है और हार्दिक से दूर वह सेक्का के साथ चिल कर रही हैं। दोनों कभी जिम में साथ नजर आ रहे हैं तो कभी स्वीमिंग पूल में।
बता दें कि, सेक्का (एलेक्जेंडर) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें नताशा पूल में फ्लोटर पर आराम करती नजर आ रही हैं। जबकि सेक्का पीछे से आते हैं और उन्हें गिरा देते हैं। अचानक से पानी में गिरते ही नताशा हैरान-परेशान हो गई। इस वीडियो कई लोगो खुद को कमेंट करते हुए नहीं रोक पा रहे हैं।
वहीं बता दें कि, नताशा सेक्का को अपना भाई मानती हैं। वह कई मौकों पर सोशल मीडिया पर ये बता भी चुकी हैं। सेक्का भी नताशा की तरह सर्बिया के रहने वाले हैं और भारत में बतौर फिटनेस ट्रेनर और मॉल काम करते हैं।