समाजसेवी नितीश शुक्ल को मिला सम्मान पत्र

प्रयागराज/पुलिस लाइन क्राइम ब्रांच  कर्यालय में  अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चन्द्र द्वारा समाजसेवी नितीश शुक्ल को बाल संरक्षण में उतकृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया,उनके द्वारा विगत कई वर्षों से चाइल्ड लाइन में कार्यरत होकर भूले भटके, बेसहारा,गुमशुदा,बाल तस्करी को रोकने में काम किया जा रहा है, निर्धन को भोजन वितरण, वृक्षारोपण,सफाई अभियान,रक्तदान किया जा रहा है,पुलिस प्रशासन से जुड़कर यातायात के प्रति जागरूकता,साइबर अपराध के प्रति जागरूकता,टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर के प्रति जनता को जागरूक किया जा रहा है। ऐसी कामना की गई की भविष्य में भी ऐसे ही समाज के लिए अच्छे कार्यों में अपना योगदान देते रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment