प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पूर्व शहर काजी, चौक जामा मस्जिद के पूर्व इमाम मरहूम सैयद मकबूल हुसैन हबीबी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पूर्व शहर काजी मरहूम सैयद मकबूल हुसैन हबीबी को धार्मिक, शैक्षिक एवं सामाजिक अगुवा के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब का नुमाइन्दा भी बताया। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पाल ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मै आप लोंगो के बीच आया हूं। इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी आपके साथ है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पार्टी के कार्यकर्त्ता मो इमरान के घर चाय पर भी गये।
विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर आज सैनिक फार्मेसी कालेज कैम्पस देवकली, हनुमानगंज में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुएजहाँ चेयर मैन श्रीमती ममता रानी एवं संतोष आर्मी ने भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस मौके पर सपा प्रदेश श्यामलाल पाल के साथ एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, प्रदेश महासचिव लल्लन राय,महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, मुजतबा सिद्दीकी, धर्म राज पटेल,राम मिलन यादव,पंकज पटेल,वजीर खान,रविन्द्र यादव,मोईन हबीबी, रमाकांत पटेल,महबूब उस्मानी,तारिक सईद अज्जू,दान बहादुर मधुर,आदि मौजूद थे।