अवैध नर्सिंग होम को सीएमओ नें किया सीज

प्रयागराज । सिकंदरा,बहरिया क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे दर्जनों प्राईवेट नर्सिंग होम की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज नें श्वताः संज्ञान में लेते हुए बुधवार को आकस्मिक दौरा किया। बतां दे कि बहरिया क्षेत्र के बहुत से गांव में अवैध तरीके से नर्सिंग होम को झोला छाप डॉक्टरों द्वारा चलाया जा रहा है। जहाँ बडी सी बडी बिमारियों होने पर भी मरीजों को एडमिट कर लिया जाता है और जब मरीज की  हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो प्रयागराज  ले जानें की सलाह दे दिया जाता है, कभी कभी तो ऐसी हालत में मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ जाता है ।  सीएमओ प्रयागराज  आंसू पांडेय नें बुधवार  क्षेत्र के कई प्राईवेट नर्सिंग होम को मौके पर जाकर सघन जांच प्रताल किया। जहाँ भी कोई कमी दिखाई दिया तो उनको फटकार लगयी और इसी सिलसिले में  सीएमओ का काफिला  जब बकसेड़ा चौराहे पर स्थित सक्षम पाली क्लिनिक पर पहुंचा तो  वहां मौके पर कोई डाक्टर नहीं मिलें जबकि क्लिनिक पर पांच मरीज एडमिट थे  और पूरा अस्पताल नौसिखिए  नर्सो के सहारे चल रहा था और मरीजों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। वहां पर उपस्थित स्टाफो ने डाक्टर के विषय में कोई जानकारी नहीं दे पाये और  न ही अस्पताल चलानें के मानक संबधित कोई  कागजात दिखा पाये। जिससे सक्षम पाली क्लिनिक को सीएमओ द्वारा ताला लगाकर सीज कर दिया गया।

Related posts

Leave a Comment