प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह एवं जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने अपने संयुक्त बयान में केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर जुटने की प्रशंसा करते हुए स्वागत किया है।
नेता द्वय ने कहा है कि कोरोना वायरस के उत्पति और इसके घातक स्तर तक प्रसार के पीछे कौन सा कारण है यह तो शोध का विषय है, मगर इतना तो सच है कि भारत देश में, ‘जियो और जीने दो ‘की संस्कृति रही है। जो समूची दुनिया में मानवता की रक्षा के लिए प्रबल एंटी वायरस का काम करती रही है। आज आधुनिकता के दौर में खान-पान, रहन-सहन के साथ ही मनुष्य का चिंतन भी बदला है। व्यापारिक फैलाव तो वैश्विक स्तर पर पहुंच गया, मगर व्यावहारिक जीवन एकांगी हो चला है। आज इस संकट की घड़ी में पूरी तरह से एकजुट होकर मानवता की रक्षा के लिए सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। नेता द्वय ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह राहत कार्य किए जाने की भी सराहना की।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा है कि राहत कार्य हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए बड़े पदों पर बैठे जिम्मेदार लोंगो को सचेत रहना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी द्वारा निराश्रित लोगों, श्रमिकों, बुजुर्गों, झुग्गियों में रहने वाले और हास्टल में रहने वालों के लिए कम्युनिटी किचेन खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए ऐसे दिहाड़ी मजदूर जो शहरों से अपने घरों को वापस पैदल ही जा रहे हैं, उनको रोकने की बजाय उनकी जांच कराकर उन्हे बस द्वारा उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जाय।