ड्रमंडगंज (मीरजापुर) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर बाजार पूरी तरह बंद रहा। मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा बंद होने के कारण आवागमन भी पूरी तरह बंद रहा आम जनता बगैर किसी दबाव के शिक्षा से अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद किया बड़े बुजुर्गों युवा और बच्चों को हिदायत दिया की चेहरे पर मार्क्स या रुमाल से चेहरे को ढककर कर रखें। साफ सफाई का ध्यान दें किसी से बात करते हुए 1 मीटर की दूरी बनाए रखें स्थानीय पुलिस ने सुबह से ही आम जनता को हिदायत दिया की बगैर काम के सड़क पर ना आए पूछने पर उन्होंने बताया की रोजमर्रा के दुकानों को खोला जा सकता है। गैस सिलेंडर की सप्लाई वाहन भी सड़क पर दिखाई पड़े और मेडिकल स्टोर भी खुले थे, लेकिन सड़कें पूरी तरह खाली थी आवागमन ना के बराबर था क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग ने लोगों को समझाया की यह समस्या 14 अप्रैल तक लगभग समाप्त हो जाएगी। आर्थिक समस्याएं होंगी लेकिन इस महामारी को देखते हुए इन समस्याओं को दूर करने के लिए हम लोगों को प्रयास करना पड़ेगा लॉक डाउन होने से फल एवं सब्जियों पर काफी प्रभाव पड़ गया है। ₹40 किलो आलू प्याज ₹30 और टमाटर ₹40 किलो हो गया है। इस पर शासन को ध्यान देना चाहिए कालाबाजारी और रोजमर्रा के वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान देना पड़ेगा एक तरफ जनता इस महामारी से जूझ रही है। दूसरी तरफ रोजमर्रा की चीजें आसमान छूने को तैयार हैं। सबसे बड़ी समस्या मध्यवर्ग और रोज कमाने धमाने वाले वर्गों की है उनकी रोजी रोटी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए शासन को संवेदनशीलता के साथ ध्यान देना चाहिए आपसी वार्तालाप में लोगों ने खुलकर चर्चा की है। आने वाले दिनों में उनके चूल्हे जलेंगे या नहीं उनके घर में में खाना कहां से आ गया आएगा यह वर्तमान में बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या को मानवीय दृष्टिकोण से ध्यान रखना पड़ेगा आम जनता को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पर पूरा भरोसा है। उनका यही मानना है कि हमारे प्रधानमंत्री जो भी निर्णय करेंगे वह देश की जनता के हित में होगा, लेकिन उतना ही संवेदनशील स्थानीय प्रशासन हो तो गरीब मजदूर या मध्यवर्ग जिनकी हालत रोज कुआं खोदने और पानी पीने की है उनको भी जीवित रहने के लिए भोजन की आवश्यकता है। उसकी पूर्ति कैसे हो इस प्रश्न पर भी शासन को संवेदनशीलता के साथ ध्यान देना पड़ेगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...