कम्प्यूटर सहायक की परीक्षा स्थगित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के सचिव ने बताया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लाकडाउन के दृष्टिगत 05 अप्रैल को होने वाली कम्प्यूटर सहायक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
आयोग के सचिव जगदीश ने बुधवार को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 05 अप्रैल को होने वाली कम्प्यूटर सहायक परीक्षा 2019 से सम्बन्धित अभ्यर्थियों को परीक्षा की अगली तिथि की सूचना बाद में दी जायेगी।
इसी क्रम में उन्होंने बताया है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 हेतु सफल घोषित अभ्यर्थी आनलाइन भरे गये फार्म की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित, जिन्हें आयोग में 26 मार्च को सायं पांच बजे तक व्यक्तिगत अथवा पंजीकृत डाक द्वारा प्राप्त कराया जाना था। उक्त को मुख्य परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि के एक दिन पूर्व 19 अप्रैल तक आयोग कार्यालय में प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें।

Related posts

Leave a Comment