प्रयागराज। फूलपुर उपचुनाव के चलते मुख्यमंत्री का दौरा ऐसे समय पर काफी अहम माना जा रहा है। करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास भी कर सकते हैं । 3 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे सीएम योगी फूलपुर आ सकते हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री का फूलपुर के बहादुरपुर ब्लाक स्थित ग्राम सभा कोटवा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवं कोटवा लीलापुर कला बांध का निरीक्षण एवं डीजी शक्ति योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित करेंगे, प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार मेले में रोजगार दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर चुनाव के मद्देनजर जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को आ सकते हैं प्रयागराज
